एजेंटों के चंगुल में फंसा उत्तराखंड का युवक

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

ऊना – बेहतर रोजगार, बेहतर वेतन के सुहावने सपने दिखाकर युवाओं की जिंदगी से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे दलालों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। इसका शिकार नेपाल के युवाओं के साथ ही बिहार, उत्तराखंड के युवक भी हो रहे हैं। ऊना में ही इस तरह के मामले उजागर हो रहे हैं। उसके बावजूद भी इस ओर कोई भी साकारात्मक कदम नहीं उठ पा रहे हैं। यहां पर इन युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के नाम पर ठगा जा रहा है, लेकिन बाद में इन युवाओं को मायूसी ही हाथ लगती थी। यहां तक एजेंटों की मनमानी भी सहन करनी पड़ती है। इस तरह का ही एक मामला ऊना पुलिस के पास पहुंचा। इन एजेंटों का शिकार अब उत्तराखंड का एक युवक हुआ है। जानकारी के अनुसार बहला-फुसलाकर एक व्यक्ति उत्तराखंड के इस युवक को ऊना ले आया। यहां करीब आठ हजार वेतन मुहैया करवाने के साथ ही रहने, खाने-पीने की उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। वहीं, घर-द्वार जाकर कंपनी के उत्पाद बेचने की नौकरी दी गई। इस युवक को जितना वेतन और सुविधाएं मुहैया करवाने की बात की गई थी। यहां पहुंच इस युवक कम वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं नामामत्र थी। इसके चलते इस युवक ने नौकरी नहीं करने का मन बनाया। बाकायदा समय पर कंपनी को अवगत भी करवा दिया गया। लेकिन कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा जबरदस्ती इसका मोबाइल और अन्य वस्तुएं रख ली। कड़ी मशक्कत के बाद यह युवक तीन दिन बाहर भाग निकला और ऊना पुलिस के पास जा पहुंचा। पीडि़त युवक ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया कि तीन दिन अपने घर में भी बात नहीं हो पाई। इसके चलते पीडि़त युवक के परिजन भी चिंतित थे। पीडि़त युवक ने बताया कि इस तरह के कई युवाओं को ठगा जा रहा है। इस ओर उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि कंपनी कर्मचारियों की मनमानी तो इस तरह की है कि यदि दिन के समय पर बेहतर सेल नहीं हो तो कंपनी कर्मचारी द्वारा इन युवकों से मारपीट भी की जाती है, जिसके चलते इस ओर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। उधर, ऊना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीडि़त युवक का मोबाइल फोन के साथ ही बैग, कपड़े लौटा दिए गए। वहीं, यह पीडि़त युवक अपने घर को भी वापस लौट गया है, लेकिन अन्य युवकों के भविष्य की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ऊना में नेपाल के युवकों से बाल मजदूरी करवाने का पर्दाफाश हुआ था। इन युवकों को भी एजेंट द्वारा गुमराह कर यहां पर पहुंचाया गया था। इसमें भी एक बड़े गिरोह की संलिप्तता पाई गई थी। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App