एटीएम खराब होने से उपभोक्ता बेहाल

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

सुबाथू – छावनी परिषद सुबाथू में एक के बाद एक एटीएम खराब होने की समस्या बढ़ती जा रही है। आलम यह हो गया है कि खुद बैंक के अधिकारियों के सामने उनकी ब्रांच का एटीएम खराब पड़ी है पर उसे ठीक करवाने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है। बता दें कि काफी समय पहले से पुलिस चौकी सुबाथू के ऊपर सोलन जाने वाली सड़क के साथ बना पीएनबी का एटीएम ख़राब पड़ है। वहीं अब उसके साथ स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया का एटीएम भी खातधारकों को धोखा देने में लगा हुआ है। पिछले कई दिनों से सीबीआई का एटीएम खराब होने के कारण खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बैंक अपने खाताधारकों को बेहतर सुविधा देने के वादे तो करता है पर उसे पूरा करने में हमेशा नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि महीने में कई दिन एटीएम खराब रहता है तो कुछ दिन एटीएम में पैसे नहीं होते जिसके कारण लोगों को मजबूरी में रोजमर्रा की जरूरत के लिए अपने घर का सामान उधार खरीदना पड़ता रहा है, लेकिन बैंक अधिकारी हमेशा से लोगों की समंस्या को नजर करता आ रहे है सुबाथू के स्थानीय निवासी मनीष शर्मा, उमेश, रोहित, कुनाल, नितीश, कमल, निर्मल, अंजना, पालवी निशा का कहना है कि लोगों से एटीएम की फीस तो पूरी वसुली जाती है पर उसकी सुविधा देने में बैंक मात्र खाना पूर्ति कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि एटीएम से पैसे न निकलने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि सुबाथू एक सैनिक क्षेत्र होने के कारण अधिकतर सैनिकों के परिवारों को घर का गुजारा चलाने के लिए एटीएम पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन समय पर पैसे न मिलने के कारण कई बार सोलन के एटीएम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सीबीआई के फील्ड अफसर रवदीप गिल का कहना है कि एटीएम अभी खराब है जल्द ही एटीएम को ठीक करवा दिए जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App