ऑनलाइन निपटाईं पेंशन की समस्याएं

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

भावानगर – भावानगर में भूतपूर्व सैनिकों के लिए स्वास्थ्य जांच व सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला किन्नौर से भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों की विधवाओं ने भाग लिया। शिविर में कर्नल गौरव थापा कमांडिंग आफिसर 581 लाइट रेजिमेंट, मेजर आदित्य विक्रम, कैप्टन नरेंद्र सिंह, कैप्टन उत्तम यादव व डा. कैप्टन एश्वर्य विशेष तौर पर मौजूद थे। जिला किन्नौर भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कमला नंद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का आयोजन सैनिक सहायता केंद्र झाकड़ी के सहयोग से किया गया था, जिसमें मौके पर ही पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का ऑनलाइन निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य जांच भी निःशुल्क की गई। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय रिकांगपियो में सैनिक विश्राम गृह को काफी समय से निजी स्कूल को किराए पर दिया गया है, जिसके चलते भूतपूर्व सैनिकों को रिकांगपिओ में महंगे दामों पर होटलों मेंरुकना पड़ता है। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस की सुविधा भी नजदीक उपलब्ध नहीं है, जिसके लिए उन्हें शिमला जाना पड़ता है, जो कि 200-300 किलोमीटर दूर है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें यह सुविधा करछम छावनी के आस-पास उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में छोटी-छोटी यूनिटों की कैंटीन है, जहां जरूरत का सारा सामान उपलब्ध नहीं हो पाता। इस बारे में भूतपूर्व सैनिकों ने मांग की है कि जिला किन्नौर में एक मेजर कैंटीन स्थापित की जाए व साथ ही बड़े सामान के लिए एक डीलर भी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा अन्य पेश आ रही दिक्कतों को भी रखा गया। इस मौके पर कैप्टन ठाकुर दास नेगी, कैप्टन छोट्टन नरगू, कैप्टन शमशेर, सूबेदार मनोहरी लाल जिला सचिव भूतपूर्व लीग व नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App