कसोल में आईबी ने डाला डेरा

By: Dec 7th, 2017 12:13 am

यूपी में पकड़े गए आतंकी के हिमाचल रैकी के खुलासे पर चप्पा-चप्पा पहरे में

कसोल — हिमाचल जैसी शांत वादियों में अब आतंकी संगठनों के जिस तरह से तार जुड़ रहे हैं, उससे प्रदेश का जहां खुफिया तंत्र अलर्ट हुआ है। वहीं, अब कसोल की वादियों में आईबी ने भी डेरा डाल दिया है। बुधवार को सेना के जवानों व आईबी के अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी तो वहीं कई होटलों की जांच भी की। बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के खुलासे के बाद हिमाचल प्रदेश के कसोल में पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने डेरा डाल दिया है। पुलिस क्षेत्र के होटलों और इजरायलियों की रिहायशों सहित घाटी में जगह-जगह दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम की कार्रवाई बुधवार सुबह से ही शुरू हो गई थी। जिन्होंने पहले घाटी के जाकर कई जगह तलाशी अभियान शुरू किया। उसके बाद कसोल, कटागला सहित मणिकर्ण में भी पुलिस की टीम ने दबिश दी और छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की यह टीम कमांडो ड्रेस में है और हथियारों से पूरी तरह लैस है।  इस टीम ने मणिकर्ण बाजार में भी गई और यहां घूमने वाले संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। गौर रहे कि पिछले दिनों यूपी के प्रतापगढ़ में एनआईए व यूपी  एटीएस ने लश्कर के संदिग्ध आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था। उसके बाद लश्कर के आतंकी ने लखनऊ में हुई पूछताछ में खुलासा किया था कि वह हिमाचल प्रदेश के कसोल में इजराइलियों की रिहायश की रैकी कर चुका है। लिहाजा, ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है। लश्कर के आतंकी शेख अब्दुल नईम के कसोल आने की बात का खुलासा करने को लेकर साक्ष्य जुटाने के लिए कसोल में डोरा डाल दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम भी कसोल के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है, जबकि प्रदेश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। जबकि दूसरी तरफ  पुलिस अधिकारी भी किसी तरह की जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि  आतंकी के कसोल से कनेक्शन को लेकर उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी जो पहलु सामने आ रहा है। उसकी जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की इंटेलिजेंस टीम कसोल और अन्य स्थानों में पहुंची है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App