कसौल में सन्नाटा… मनाली में रौनक

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 कसोल  –हाई कोर्ट के आदेश के बाद कसोल में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चल रहे होटलों पर   गत शनिवार को शिंकजे के बाद यहां रविवार को दिनभर कसोल में सन्नाटा पसरा रहा। कसोल की जिन गलियों में चहलपहल रहती थी वहां पर सन्नाटा पसर जाने से कारोबारी हताश हो गए हैं। अब कसोल के व्यापारी इस बात को लेकर चिंचित हैं कि वे कैसे जीवन बसर करेंगे। क्योंकि जिस होटल के सहारे लोगों का घर चलता था आज क्रिसमस व नए साल के मौके पर कसोल में करीब 43 होटल, रेस्तरां व होम स्टे के तहत तैयार किए घरों में सैलानियों के रहने के लिए कमरे सब सील हो गए हैं। वहीं, बिजली-पानी के  कनेक्शन भी काटे जाने से  कारोबारी चितिंत हैं। गत शनिवार को एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा की अध्यक्षता में की गई बिना पंजीकरण के चल रहे रेस्तरां, होटल व होम स्टे योजना के तहत बने गेस्ट हाउस में कार्रवाई के बाद से रविवार को दिनभर कसोल बाजार खाली दिखा। यही नहीं, जो होटल पंजीकृत हैं उन होटलों को रविवार को सैलानियों ने खाली कर दिया है। कसोल में रहने वाले सैलानी अब सीधे मनाली का ही रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर  शनिवार को जो होटल सील गए हैं। उन होटलों में ठहरे कुछ सैलानी टे्रकिंग के लिए गए हुए थे। जब वे रात को वापस अपने होटल पहुंचे तो पाया कि उनका सभी सामान सील किए गए कमरे में ही बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब अपने सामान को वापस लेने के लिए भी सैलानी यहां हताश हैं।   यहां पंजीकृत होटल संचालकों संजय कुमार, संजय शर्मा, किशन ठाकुर, रमेश कुमार, चमन व जगदीश ठाकुर की मानें तो अन्य होटल के सील होने से उनके कारोबार पर भी काफी  फर्क पड़ा है। सैलानियों ने क्रिसमस को लेकर जो बुकिंग की थी वह कैंसिल होने लगी है।

 मनाली — क्रिसमस व नए साल के चलते मनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लग गए हैं।  मौसम साफ होने से रोहतांग सहित कोठी गांव तक हुई बर्फबारी को देखने के लिए यहां सैलानी पहुंच रहे हैं। सोलंगनाला में भी सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। पिछले तीन चार दिनों से सैलानियों की आवाजाही काफी अधिक हो गई है। सबसे अधिक संख्या में यहां नव विवाहित जोड़े मनाली घूमने के लिए पहुंचे हैं। सैलानियों के मनोरंजन व विंटर कार्निवाल के चलते भी जिला प्रशासन इस बार खास करने जा रहा है।  इस बार विंटर कार्निवाल में भी एक साथ महिलाएं पिछले वर्ष की तरह लोक नृत्य करेंगी। दो जनवरी से शुरू होने वाले कार्निवाल की तैयारियां यहां शुरू हो गई हैं। इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों व बाहरी राज्यों में जाकर शरद सुंदरी प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन भी लिए जा रहे हैं। रविवार को यहां शिमला में शरद सुंदरी को लेकर ऑडिशन किए गए।  कार्निवाल की तैयारी यहां 18 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद और तेज हो जाएगी। बरहाल निजी होटलों सहित निगम के होटलों में मनाली के लिए ही क्रिसमस पर ऑनलाइन बुकिंग जारी है। निगम के होटलों में भी अभी से ही अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। निगम का हमेशा से कमाऊ पूत रहा नग्गर काउंसिल भी सैलानियों से गुलजार हो उठा है। यहां पर भी सैलानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App