काउंटिंग टीमें 17 को होंगी रवाना

By: Dec 12th, 2017 12:05 am

प्रदेश में मतगणना की रिहर्सल जारी, आज पहुंचेगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम

शिमला— विधानसभा चुनाव के लिए हुई पोलिंग की गणना के लिए काउंटिंग टीमें 17 दिसंबर को अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।  2815 कर्मचारी इस काम में जुटेंगे, जिनकी रिहर्सल का दौर जिलों में शुरू हो गया है। इस रिहर्सल में अधिकारियों ने कर्मचारियों को बताया कि उनको मतगणना किस प्रकार से करनी है। अगले  तीन-चार दिन तक रिहर्सल जारी रहेगी, जिसमें अलग-अलग जिलों की अलग-अलग टीमों को चुनाव मतगणना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के सदस्य, जिनका नेतृत्व उप मुख्य ुचुनाव आयुक्त करेंगे ,हिमाचल पहुंच रहे हैं। हालांकि मौसम उनके दौरे में बाधक बन भी सकता है, लेकिन उनका मंगलवार को सुबह 10 बजे कुल्लू पहुंचने का कार्यकम है। इसके बाद धर्मशाला और फिर शाम को शिमला में बैठक करेंगे। अभी इनका प्रस्तावित कार्यक्रम ही चुनाव विभाग को मिल पाया है। उधर, मौसम खराब होने के कारण इनके प्रस्तावित दौरे में कोई बदलाव भी संभावित बताया जा रहा है। वैसे इनके पास वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेने का विकल्प भी है। चुनाव आयोग की टीम के आने से पहले सोमवार को कई जिलों में मतगणना के लिए रिहर्सल की गई है। शिमला में एडीसी ने कर्मचारियों को बताया कि उन्हें मतगणना के दौरान क्या करना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पुलिस विभाग से फीडबैक लिया है और निर्देश दिए हैं कि मतगणना वाले दिन व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। अपनी तैयारियों को लेकर चुनाव विभाग मंगलवार को ये रिपोर्ट देगा। जिलाधीशों ने जहां-जहां पर कर्मचारियों के साथ रिहर्सल की उसकी जानकारी भी चुनाव विभाग को भेजी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App