किन्नौर डीपीएस के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Dec 8th, 2017 12:05 am

भावानगर – जिला किन्नौर के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में एसजेवीएनएल के एजीएम मनोज कुमार व नाथपा बांध प्रबंधन प्रमुख नागराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रधानाचार्य कमल चंद, डीपीएस को-आर्डिनेटर वीके शर्मा, दमनजीत कौर, अध्यापक राजेश ठाकुर, दिनेश भंडारी अभिभावक तथा आमंत्रित लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत पांचवी कक्षा के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया व स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्कूल की को-आर्डिनेटर मोनीषा ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों व खेलकूद में अव्वल प्रदर्शन करने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम कल्चरल हैरिटेज में  छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों का डांस बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया। नर्सरी व प्रेप कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत राइमस व वेस्टर्न डांस की सभी ने जमकर सराहना की, जबकि पहली कक्षा के बच्चों द्वारा हरियाणवी डांस किया गया। इसी प्रकार दूसरी कक्षा के बच्चों ने राजस्थानी डांस, तीसरी कक्षा के बच्चों ने असम राज्य का प्रसिद्ध बीहू डांस पेश किया। चौथी कक्षा द्वारा गुजराती व छठी कक्षा द्वारा पंजाबी डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पांचवी कक्षा द्वारा हिमाचली फ्यूजन में प्रदेश के किन्नौर, लाहुली, कुल्लवी व चंबा का लोकनृत्य बड़ी ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि व उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App