कुक्कर फटने से झुलसी महिला

By: Dec 16th, 2017 12:07 am

चंबा – शहर से सटे उटीप गांव में कुकर फटने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती करवाया गया है। महिला को हरसंभव चिकित्सीय सुविधा देने के बाद एडमिट कर गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।  जानकारी के अनुसार उटीप गांव की गोरखी देवी गुरुवार शाम को खाना पकाने के कार्य में जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक चूल्हे पर रखे कुकर के फटने से चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। गोरखी देवी के मुंह व हाथ पर गहरे घाव आए हैं। गोरखी देवी के चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर तुरंत उसे वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार महिला को 25 फीसदी बर्न हुआ है। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, मेडिकल कालेज के एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि गोरखी देवी को चिकित्सीय सुविधा दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अब महिला की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल चिकित्सक गोरखी देवी की हालत पर निगाह रखे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App