कुनिहार में देशभक्ति के तराने

By: Dec 8th, 2017 12:10 am

कुनिहार— गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा अपना 55 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीटीसी कुनिहार में मनाया। स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रशासनिक अधिकारी 11वीं वाहिनी सोलन तोता राम शर्मा ने शिरकत की। वहीं समारोह की अध्यक्षता विजय कुमार प्रभारी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कुनिहार ने की। कार्यक्रम में करीब 60 गृह रक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गृह रक्षकों द्वारा जहां देश भक्ति के गीत सुनाए, वहीं वाहिनी की बैंड ने भी कई देश भक्ति की धुनें सुना कर शमां बांध दिया। इसके अतिरिक्त मटका फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर सहित कई और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गइर्ं। मुख्यातिथि तोता राम शर्मा ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि छह दिसंबर 1962 में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना हुई थी। 1962 में चीन व भारत में जब युद्ध चल रहा था, तो देश में सांप्रदायिक दंगे होने लगे। तब आंतरिक सुरक्षा के लिए इस विभाग की स्थापना की गई। उन्होंने जवानों को ड्यूटी के दौरान अपने कार्य को सही ढंग से करने के लिए प्रेरित किया व सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कंपनी कमांडर सोहन लाल, चंद्र शेखर, रतन चंद, भाग सिंह, रामकृष्ण, बलदेव व रविंद्र कुमार सहित गृह रक्षा के जवान मौजूद थे।

विजेताओं को किया सम्मानित

इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व डीजीसीडी से प्राप्त संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा आपदा प्रबंधन में प्रदेश में पहला स्थान पाने पर राजेश कुमार, म्यूजिकल चेयर की विजेता रंजना, घड़ा फोड़ प्रतियोगिता के विजेता व कुश्ती में देश सहित यूएसए तक प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए देविंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार व देवेंद्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App