कुपोषण पर डीसी ने मांगी रिपोर्ट

By: Dec 12th, 2017 12:05 am

छह से 18 साल तक के बालक और बालिकाओं का होगा सर्वे

चंबा – बच्चों में कुपोषण को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 0-5 साल तक के 19 बच्चे अधिक कुपोषित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिक कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली डाइट को दोगुना कर दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि इन बच्चों की बाकायदा डाक्टरों से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि कुपोषण के सही कारणों का पता चल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को रेडक्रास के माध्यम से भी मदद दी जा सकती है ताकि वे कुपोषण से उबर सकें।उपायुक्त ने यह भी कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के पास 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का कुपोषण को लेकर पूरा ब्यौरा रहता है, लेकिन छह से लेकर 18 वर्ष तक के बालक और बालिकाओं का भी रिकार्ड उपलब्ध रहना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि जिले में इस आयु वर्ग के कितने बालक और बालिकाएं कुपोषण का शिकार हैं और उनके लिए पोषण पर आधारित कार्य योजना तैयार की जा सके। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को यह जिम्मेदारी दी कि वे यह पता लगाएं कि जिले में इस आयु वर्ग के कितने बालक और बालिकाएं ऐसे हैं जिनमें कुपोषण के लक्षण हैं। जिले में न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App