कुल्लू में उमड़े संगीत के दीवाने

By: Dec 28th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट हिमाचल की आवाज के ऑडिशन में प्रतिभा की धमक ने बांधा समां

कुल्लू— प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का हिमाचल की आवाज का कारवां बुधवार को कुल्लू पहुंचा। बुधवार को कुल्लू में हिमाचल की आवाज के ऑडिशन लिए गए। ऑडिशन में नेत्रहीन प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों को देकर सबकी खूब तालियां बटोंरी। इस मौके पर निर्णायक मंडल में रेणुका शर्मा और टी-सीरीज के साथ जुड़े कुनाल सूद ने आए हुए प्रतिभागियों की प्रतिभा को जांचा। सुबह 11 बजे से चला ऑडिशन शाम तीन बजे तक चलता रहा। इस ऑडिशन में तकरीबन 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ जिस तरह से प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर जिले में ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन करवा रहा है। उसकी प्रदेश के लोगों ने भी जमकर तारीफ की है। ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों का उत्साह भी देखने लायक था। प्रतिभागियों ने जिस तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उससे निर्णायक मंडल के सदस्य भी काफी खुश दिखे। निर्णायक मंडल के सदस्यों को ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।  कुल्लू की पायल से प्रभावित होकर अधिकतर नेत्रहीन बच्चे भी अपना ऑडिशन देने के लिए क्रिश्चियन नर्सिंग इस्टीच्यूट पहुंचे हुए थे। यहां पर प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक हिंदी व कुल्लवी गानों को गाकर सबको अपना कायल भी बना दिया। नेत्रहीन विद्यार्थियों ने जैसे ही अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं तो निर्णायक मंडल के सदस्य भी उनके काफी मुरीद हो गए। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने नेत्रहीन विद्यार्थियों से अन्य कई तरह के गानों की गुजारिश की तो विद्यार्थियों ने बिना झिझकते हुए पूरे सुर में गानों को गाकर निर्णायक मंडल के सदस्यों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों में रेणुका शर्मा और कुनाल सूद ने प्रतिभागियों को गानों की बारीकियों के बारे में भी बताया। विद्यार्थियों के इन हौसलों की यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने भी जमकर तारीफ की। बच्चों की प्रतिभा को देख निर्णायक मंडल के सदस्य भी काफी खुश दिखे।

इन प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

अर्पिता ठाकुर, चमन सिंह, तनवी, आयुष ठाकुर, रागिनी भारद्वाज, आर्यन शर्मा, निधिका सकलानी, राजेश कुमार, किरन कुमार, डोला सिंह, विजय कुमार, खेमराज, पंकज, अदिति कपूर, ऋषि सौंधी, महक शर्मा, धु्रव किशन गौड़, संगीता, ईशा ठाकुर, नीलम, सृष्टि, कृशतय शर्मा, विवेक कुमार, दीपक, रवि कुमार, हिमांशु शर्मा, रजनीश ठाकुर, भुवनेश्वर ने ऑडिशन में हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App