कोहाल की सेहत राम भरोसे

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

सुरगांनी – तीसा विकास खंड की दूरस्थ कोहाल पंचायत में चिकित्सीय सुविधा न होने से ग्रामीणों का मर्ज दोगुना होकर रह गया है। इलाके में किसी के बीमार होने की सूरत में उपचार के लिए चालीस से पचास किलोमीटर दूर चंबा या तीसा का रूख करना पड़ रहा है। आपातकाल में कई मर्तबा समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से मरीज बीच राह में दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों की इलाके में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीण आशिक मुहम्मद, हसमदीन, सुरेश कुमार, डोगरू राम, प्रवीन बेगम, फारूक मुहम्मद, चुनी लाल, दिनेश कुमार, प्यार सिंह, रूबीना बेगम व सलीम पठान का कहना है कि कोहाल पंचायत के डडोडी, कैंथली, सनोथा, डमुई, थल्ली, एरहवाड़, पधरी व कुपाड़ा समेत कई गांव के लोगों की सेहत रामभरोसे है। इलाके में स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कोई भी संस्थान नहीं है। ऐसे में यदि इन गांवों में कोई व्यक्ति अधिक बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर या पालकी में डालकर सड़क तक ले जाना पड़ता है। तदोपरांत वाहन में डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीसा या चंबा पहुंचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा कैंथली में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की मांग उठा चुके हैं। मगर सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। सरकार की इस अनदेखी ने लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मुहिम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से लोगों की दिक्कतों के मददेनजर केंथली में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App