क्रैश ड्रोन पर बौखलाया चीन

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

भारत को परिणाम भुगतने की चेतावनी, माफी मांगने की भी मांग

 नई दिल्ली — भारतीय इलाकों पर दावा जताकर बार-बार घुसपैठ करने वाला चीन तकनीकी खराबी की वजह से सीमा पार गए ड्रोन को लेकर बौखला गया है। चीन ने इसे उकसावा बताते हुए भारत से माफी मांगने तक की मांग कर डाली है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत के व्यवहार को गलत बताकर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। डोकलाम में भारतीय सैनिकों के दखल से सड़क निर्माण रोके जाने से बौखलाया ड्रैगन अब ड्रोन विवाद को तूल देने की कोशिश में है। ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय लेख में डोकलाम का जिक्र करते हुए कहा है कि यह घुसपैठ ठीक उसी जगह पर हुई है, जहां कुछ समय पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनातनी थी। ऐसे संवेदनशील समय और स्थान पर दोनों पक्षों को ऐसे किसी काम से बचना चाहिए, जिसे दूसरा पक्ष उकसावे के रूप में ले, लेकिन स्पष्ट रूप से भारत का व्यवहार ठीक नहीं था। संपदाकीय लेख के लहजे से यह स्पष्ट है कि चीन ड्रोन को वापस पाने की भारतीय कोशिशों को लेकर चीन भड़का हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App