खाकी की निगरानी में क्रिसमस-न्यू ईयर का जश्न

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

भुतर — जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में नए साल और क्रिसमस का जश्न पुलिस और खुफिया तंत्र के कड़े पहरे में होगा। नए साल को लेकर पर्यटन नगरी कुल्लू के सभी उन स्थानों पर रौनक बढ़ने लगी है, जो सैलानियों के लिए न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन के पसंदीदा स्थान रहते हैं, लेकिन पार्वती घाटी के कसोल में आतंकवादी को पकड़ने के बाद प्रवेश द्वार भुंतर से लेकर पार्वती घाटी के अन्य अहम स्थानों पर सुरक्षा बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस के खुफिया तंत्र ने चौकसी बरत उन सभी ठिकानों पर पैनी नजर रखनी आरंभ कर दी है जहां पर विदेशी मेहमान ज्यादा आते हैं। न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर यहां पर सैलानी पूरी घाटी में बड़ी तादाद में उमड़ते हैं और पुलिस महकमें ने इस संदर्भ में होटल संचालकों को निर्देश जारी किए हैं और होटलों में भी एहतियात बरती जा रही है। बता दें कि न्यू ईयर व क्रिसमस सेलिब्रेशन पर पहले मनाली टॉप पर रहता था, लेकिन हाल ही के सालों में पार्वती घाटी में भी यह जश्न बड़े स्तर पर मनाया जाने लगा है, लेकिन इस सेलिब्रेशन से पहले यहां पर आतंकी की दस्तक ने इस पर ग्रहण लगाया है। इन दिनों खुफिया तंत्र के अनुसार इजराइली सैलानियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है क्योंकि पकड़े गए आतंकवादी से इजरायली नागरिकों के बारे में जानकारियां जुटाने की बातें सामने आई थीं। जिला की पार्वती घाटी के अलावा भुंतर में भी इन सैलानियों का सबसे ज्यादा आना-जाना रहता है। इसी के चलते यहां के होटलों को भी निर्देश मिले हैं और इन पर नजर रखी जा रही है। साल के अंत में एक ओर चुनावी प्रक्रिया में पुलिस महकमा पूरी तरह से व्यस्त है, वहीं अब आतंकवाद की दस्तक ने पुलिस का काम और ज्यादा बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर पर घाटी में जो भी बाहरी सैलानी आएंगे वे खुफिया तंत्र की राडार पर रहेंगे और इनका पूरा ब्यौरा होटल संचालकों के माध्यम से पुलिस की नजर में रहेगा। जानकारी के अनुसार न्यू ईयर के कार्यक्रम में भी पुलिस का पहरा पहले के मुकाबले यहां पर ज्यादा रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई वारदात न हो। कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार आतंकी को पकड़ने के बाद पुलिस ने खुफिया तंत्र को और सक्रिय रहने को कहा है और पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। उनके अनुसार न्यू ईयर पर आने वाले सैलानियों की पूरी सुरक्षा पुलिस की अहमियत है। बहरहाल, जिला कुल्लू की पार्वती घाटी सैलिब्रेशन पुलिसिया पहरे में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App