खिलाडि़यों के लिए लक्की डेब्यू स्टेडियम

By: Dec 10th, 2017 12:04 am

धर्मशाला— अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में डेब्यू करने वाले यंगस्टर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में छा गए हैं। धर्मशाला में टेस्ट मैच में कुलदीप यादव और वनडे मैच में हार्दिक पांड्या का डेब्यू सुपरहिट रहा है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 91 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। धर्मशाला में हिट रहे दोनों ही खिलाडि़यों ने भारतीय टीम के तीनों ही फार्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब धर्मशाला में रविवार को होने वाले वनडे मैच में दो नए खिलाडि़यों सिद्धार्थ कौल और श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। सिद्धार्थ को गेंदबाजी में और श्रेयस को बल्लेबाजी में उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टीम में चयनित किया गया है। अब उक्त दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं तो धर्मशाला में डेब्यू कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App