खुले में छोड़ देते हैं शव

By: Dec 17th, 2017 12:04 am

अकसर मरने के बाद शवों को जला दिया जाता है या गाड़ दिया जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां शवों को खुला ही छोड़ दिया जाता है। टेक्सस में मुर्दों को एक लोहे के पिंजरे में बंदकर खुले मैदान में रख दिया जाता है। हाल ही में इस डेड बॉडी फार्म की कुछ फोटोज इंटरनेट पर आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपका भी दिल दहल उठेगा। इस फार्म में लोगों द्वारा डोनेट की गई बॉडी के साथ-साथ अनजान लोगों के शवों को भी लाया जाता है। टेक्सस स्टेट यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि शवों को यहां जान-बूझकर खुले में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर यह देखा जाता है कि शव को खुले में छोड़कर इस पर क्या प्रभाव पड़ता है। इस फार्म में लाइन से लोहे के पिंजरों में शवों को छह महीने तक के लिए खुले में छोड़ दिया जाता है। यह सब पुलिस और फारेंसिक डिपार्टमेंट की मदद के लिए किया जाता है। दरअसल जितनी भी अज्ञात व्यक्तियों की डेड बॉडी मिलती हैं, उन डेड बॉडी और इन शवों को कंपेयर कर मौत के कारण का पता लगाया जाता है और फिर उसका निष्कर्ष निकाला जाता है। इसके द्वारा पुलिस और फारेंसिक डिपार्टमेंट को किसी शख्स की मौत की वजह जानने में मदद मिलती है और फिर वे सभी सबूतों को कोर्ट में पेश कर देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App