गगल में कुत्तों ने रोकी लैंडिंग

By: Dec 8th, 2017 12:15 am

रन-वे पर दौड़ता रहा आवारा झुंड, फ्लाइट को लगाने पड़े छह चक्कर

गगल— गगल हवाई अड्डे पर गुरुवार को पहुंची फ्लाइट की लैंडिंग को कुत्तों ने रोक दिया । जानकारी के अनुसार सुबह की पहली विमान सेवा एयर इंडिया के विमान को आसमान में ही 6 चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ा, क्योंकि रन-वे पर पांच आवारा कुत्ते आ गए थे।  कर्मचारियों ने  कुत्तों को बाहर निकाला तब जाकर जहाज उतर पाया । गौर हो कि रन-वे पर कुत्तों के झुंड के चलते विमान को करीब 15 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटने पड़े।  छह चक्कर काटने के बाद 7वें चक्कर में विमान रन-वे पर लैंड हो सका । गगल में काफी समय से चक्करों पर चक्कर काट रहे विमान को देख कर लोग भी हैरान थे। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हवाई जहाज आसमान पर चक्कर क्यों काट रहा है।  हालांकि एयरपोर्ट कर्मियों ने कुत्तों को रन-वे से बाहर निकाल दिया तब जाकर विमान की लैंडिंग हो पाई । इस बारे में जब गगल हवाई अड्डा निदेशक सोनम नोरबू से बात की गई तो उन्होंने बताया जब हवाई अड्डे की दीवार की जांच की गई तो रछियालु की तरफ  की दीवार के एक भाग से मिट्टी और पत्थर उखड़े पाए हुए थे, जहां से ये आवारा कुत्ते घुसे थे । उन्होंने बताया कि दीवार के पत्थर कैसे उखड़े हैं और इसमें किन शरारती तत्त्वों का हाथ पुलिस जांच में ही सामने आएगा । फिलहाल उस उखड़ी हुई जगह को हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है ।

 निदेशक ने बताया कि इस घटना की जांच करने के लिए और दोषियों का पता लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App