गाडि़यों की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी

By: Dec 12th, 2017 12:08 am

सियाम ने जारी किए आंकड़े; नवंबर में वाहन उद्योग ने भरी ऊंची उड़ान, छह साल का रिकार्ड टूटा

नई दिल्ली— देश में वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में 24 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1939671 इकाई पर पहुंच गई और उद्योग का मानना है कि चालू वित्त वर्ष उसके लिए छह साल में सबसे अच्छा रह सकता है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा सोमवार को जारी आकड़ों के अनुसार, नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 14.29 फीसदी, वाणिज्यिक वाहनों की फीसदी प्रतिशत और दोपहिया वाहनों की 23.49 फीसदी बढ़ी है। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले साल नोटबंदी के कारण नवंबर में वाहनों की बिक्री 5.48 प्रतिशत गिर गई थी। पिछले साल के कमजोर प्रदर्शन के कारण इस नवंबर में वृद्धि की दर ज्यादा रही है।  इसके अलावा इस साल अब तक ग्राहक धारणा काफी अच्छी रही है। इसमें अच्छे मानसून, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने और नए आकर्षक मॉडलों का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच वाहनों की बिक्री 9.29 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। उम्मीद है कि इस साल यह आठ से दस फीसदी के बीच रहेगी, जो छह साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 में इसमें 2.49 प्रतिशत, 13-14 में 3.54 प्रतिशत, 14-15 में 7.06 प्रतिशत, 15-16 में 3.78 प्रतिशत और 16-17 में 6.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, गत नवंबर में यात्री वाहनों की श्रेणी में कारों की बिक्री 4.49 प्रतिशत बढ़कर 181395 इकाई पर पहुंच गई। उपयोगी वाहनों की बिक्री 44.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77824 इकाई और वैनों की 19.34 फीसदी बढ़कर 16198 इकाई पर रही। इस प्रकार यात्री वाहनों की कुल बिक्री 14.29 प्रतिशत बढ़कर 275417 इकाई हो गई। स्कूटरों में पिछले साल सितंबर (30.60 प्रतिशत) के बाद की सबसे तेज बढ़ोतरी रही। यह 30.25 फीसदी बढ़कर 506267 पर पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 23.49 फीसदी बढ़कर 1535,77 इकाई रही। श्री माथुर ने कहा कि अर्थव्यवस्था के गति पकड़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी परियोजनाओं पर सरकार के फोकस के कारण वाणिज्यिक वाहनों में माल ढुलाई वाले वाहनों की बिक्री पटरी पर आ रही है।

बाइक में भी उछाल

मोटरसाइकिलों की बिक्री में तकरीबन साढ़े छह साल की सबसे तेज बढ़ोतरी देखी गई। नोटबंदी के बाद पिछले साल नवंबर में इनमें 10.21 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। इस साल नवंबर में यह 23.25 प्रतिशत बढ़कर 959122 इकाई पर रही। मोटरसाइकिलों में इससे बड़ी तेजी अप्रैल, 2011 में देखी गई थी, जब बिक्री 23.26 फीसदी बढ़ी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App