गुजरात चुनाव में 68 फीसदी वोटिंग

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

अहमदाबाद— गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 89 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। मतदान के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। पहली बार बड़े स्तर पर सभी ईवीएम में वीवीपीएटी प्रणाली का प्रयोग किया गया। कुल 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। आयोग ने बताया कि पहली बार दिव्यांगों के लिए सुगम और महिलाओं के लिए सखी जैसे प्रयोग किए गए। इसके अलावा राज्य में हो रहे मतदान की डिजिटल मैपिंग भी की गई। शनिवार को मतदान केंद्रों के बाहर दिन भर वोटरों की लंबी कतारें रहीं। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री विजय ने रुपाणी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे। किसी तरह की चुनौती का कोई सवाल ही नहीं। वहीं, कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि गुजरात विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में लोगों ने भारी मतदान किया है जो राज्य में सत्ता बदलने का सूचक है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन ने कहा कि गुजरात के लोग यहां 22 वर्ष से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बदलना चाहते हैं और शनिवार के मतदान से यह साबित भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस किसी राज्य में भारी मतदान होता है वहां सत्ता के बदलने की संभावना अधिक होती है। पहले चरण के चुनाव से साफ है कि गुजरात में बदलाव की बयार चल रही है और कांग्रेस अगली सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App