गुरुग्राम में एंकर टेलेंट हंट

By: Dec 9th, 2017 12:02 am

हरियाणा पुलिस विभाग के  कांटेस्ट में पांच हजार कैडेट दिखाएंगे हुनर

यमुनानगर— हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा गुरुग्राम में 24 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम ऑनलाइन एंकर टेलेंट हंट कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के लगभग पांच हजार कैडेट और कार्यक्रम प्रभारी, अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए किया जा रहा है और इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा ही किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। प्रतिभाशाली और सक्षम छात्र-छात्रा मंच संचालकों के पहचान और चयन हेतु 20 दिसंबर तक  ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। इसके लिए छात्रों को फेसबुक डॉट कॉम स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम पर अपने एंकरिंग का दो मिनट का वीडियो अपलोड करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम की जानकारी वेबसाइट स्टुडेंट पुलिस कैडेट डॉट इन पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता के बारे में नवीनतम जानकारी के ट्वीटर हैंडल एट दि रेट स्टूडेंट पुलिस पर भी उपलब्ध है। फाइनल 16 व अंतिम चार में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक इनाम जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव, कोचिंग इंस्टीच्यूट का डिस्काउंट हैंपर इत्यादि दिया जाएगा। फाइनल व अंतिम एंकरों के प्रिंसीपलों एवं संबंधित अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र एवं मंच पर वशिष्ठ स्थान दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App