गेम खेल बना अरबपति

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

अगर आपका बेटा दिनभर कमरे में खुद को बंद करके कम्प्यूटर गेम्स खेलता रहता है तो आप उसके भविष्य को लेकर परेशान तो होते ही होंगे। लेकिन एक 26 साल के युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर जबरदस्त कमाई की है। डैन मिडलटन नामक युवक ने ऑनलाइन गेम्स के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वेबसाइट यू-ट्यूब पर अपलोड किए। इससे एक साल में उसकी कमाई 12.3 मिलियन ब्रिटिश पाउंड ( तकरीबन एक अरब 45 करोड़ रुपए) हुई है। फोर्ब्स ने 26 वर्षीय डैन को यू-ट्यूब पर दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है। अपने य-ूट्यूब वीडियो में डैन मिडलटन वीडियो गेम के बारे में बताता है। इसके अलावा वह वीडियो देखने वालों को इस बारे में भी बताता है कि आखिर वे कैसे गेम के लेवल को पार कर सकते हैं। डैन मिडलटन ने यू-ट्यूब पर विज्ञापन के जरिए से होने वाली कमाई से पैसे कमाए हैं। इस वजह से उसे इस साल का दुनिया का सबसे अमीर य-ट्यूबर घोषित किया गया है। इंग्लैंड के एल्डरशॉट निवासी और पूर्व टेस्को कर्मचारी डैन के वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है। बता दें कि यू-ट्यूब विज्ञापन से मिलने वाला तकरीबन 68 फीसदी मुनाफा यू-ट्यूबर को देता है। डैन मिडलटन ने नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उसने सबसे पहले मशहूर पोकेमॉन गेम के वीडियो बनाकर उन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया था। डैन मिडलटन के वीडियो ज्यादातर माइनक्राफ्ट पर आधारित होते हैं। इसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने साल 2013 में अपनी प्रेमिका जेमा से शादी की है। जेमा भी माइनक्राफ्ट की शौकीन हैं। अपनी प्रेमिका के बारे में बात करते हुए डैन कहते हैं कि दोनों ने काफी समय एक साथ गेम खेलते हुए बिताया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मैंने यू-ट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। इसके बाद से मेरा यू-ट्यूब चैनल काफी मशहूर हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App