गैर हाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

 शिलाई — गत गुरुवार को जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी शिक्षा विभाग नाहन ने बड़वास व अन्य स्कूलों औचक निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं को लेकर विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी है। निरीक्षण के दौरान बड़वास स्कूल में दो अध्यापक फरलो पर पाए गए थे। मिडल स्कूल शिल्ला में एमडीएम की रसोई शौचालय में गंदगी तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी में शौचालय में गंदगी तथा स्कूल की कुछ अध्यापिकाओं के ड्रेस कोड में कमियां पाई गई थीं। इन सभी अनियमितताओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। गुरुवार को जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी शिक्षा विभाग नाहन के औचक निरीक्षण के दौरान बड़वास स्कूल में जो दो अध्यापक ड्यूटी के दौरान नदारद पाए गए उन्हें शो कॉज नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। इसके अतिरिक्त मिडल स्कूल शिल्ला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के प्रभारियों से भी जवाब मांगा गया है कि स्कूलों के शौचालय में गंदगी क्यों है तथा स्कूल में तैनात उन अध्यापिकाओं के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं जो ड्रेस कोर्ड का उल्लंघन कर भड़काऊ कपड़े पहन स्कूल आती हैं। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जिला उपनिदेशक एलिमेंटरी शिक्षा विभाग नाहन दलीप सिंह नेगी ने बताया कि अनियमितता करने वालों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। अगर किसी का जवाब सही नहीं आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने एसएमसी व स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं गलत नजर आता है तो तत्त्काल उनके कार्यालय को इसकी शिकायत कर विभाग का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App