घनारी स्कूल के होनहारों को सम्मान

By: Dec 9th, 2017 12:01 am

घनारी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के उच्च शिक्षा उपाधिकारी भूप सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें उन्हें शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य पूर्ण चंद शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों को सभी के समक्ष रखा। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें विशेष रूप से चंबा कितनी की दूर इत्यादि प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा उन्हें खुशी है कि जिस प्रकार उक्त कार्यक्रम का संचालन बड़े सुचारू रूप से अनुशासन में रह कर किया गया, वह काबिले तारीफ है।  इस दौरान पायल ठाकुर, तनु राधा, निधि बंसल, आतिश शर्मा, सोहन सिंह, सुमित कुमार, शुभम, सागर जसवाल, रितिका, प्रिया, पायल, गौरव, अंकिता रानी, निधि कौंडल, आयुषी शर्मा, आयुषी धीमान, अचल इत्यादि छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये हुए लैपटॉप से सम्मानित

साइंस विभाग से आयुषी शर्मा, आयुषी, आंचल, अनुभव परमार, अखिलेश जसवाल, आशीष ठाकुर, आंचल वशिष्ट, उमंग भारद्वाज, साहिल, प्रिंस कुमार, कॉमर्स विभाग से अंकिता, निधि कौंडल, उदित जसवाल, अक्षय, अंकिता मिन्हास, आदर्श, अक्षिता देवी, वंदना कुमारी, पायल शर्मा, आर्ट्स विभाग से रितिका, प्रिया, पायल, ख्याति शर्मा व रंजना शर्मा को लैपटॉप आबंटित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App