चंडीगढ़ में सजा वेडिंग फैशन एग्जिबिशन

By: Dec 11th, 2017 12:02 am

देश के कोने-कोने से आए साठ ट्रेंड सेटिंग फैशन डिजाइनर्स ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चंडीगढ़— वेडिंग वॉउज, वेडिंग फैशन और लाइफ स्टाइल एग्जिब्यूशन का आयोजन चंडीगढ़ के होटल जेडब्लू मैरियट में नौ और दस दिसंबर को किया गया। इस एक्जिबिशन में वेडिंग डिजाइनर वियर, यूनीक और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट की लंबी चौड़ी रेंज खरीदारों ने खूब पसंद की। वेडि़ंग वॉउज का आोयजन ‘ए मिलियन डालर अफेयर कंपनी’ द्वारा किया गया। फैशन के इस शो का आयोजन तीन महिला उद्यमी नेहा अमित सिंगला, अंजलि माकिन और पूजा चौधरी द्वारा किया गया। इस इवेंट में नेहा की शानदार ड्रेस को रिवायत (अंकुर और आशिमा) और उनकी ज्वेलरी को इलेगेंस ज्वेलर्स की अलका द्वारा स्पांसर किया गया।  इस इवेंट के फिनाले में साठ ट्रेंड सेटिंग फैशन डिजाइनर्स रहे। यह ट्रेंड सेंटर डिजाइनर्स देश के कोने-कोने से यहां आए थे। वेडिंग वॉउज दूल्हा और दुल्हन के लिए आयोजित की गई थी, जो इसी सीजन में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह प्रदर्शनी शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के लिए नया और ट्रेंडी कलेक्शन तो लेकर आई, साथ ही इसमें लाइफ  स्टाइल प्रोडक्ट भी शामिल रहे। ‘ए मिलियन डालर अफेयर’ की डायरेक्टर नेहा अमित सिंगला ने कहा कि इसमें शानदर ब्राइडल, वेस्टर्न वियर प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे शामिल रहे। अंजलि माकिन ने कहा कि इस प्रदर्शनी में हमने सभी आवश्यकताओं का ध्य़ान रखा और तीनों ही आयोजकों ने सभी पक्षों पर काम करके प्रदर्शनी का आयोजन किया। पूजा चौधरी ने कहा कि महिला शक्ति और टीम वर्क के माध्यम से कोई भी टारगेट पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्र हैं जिसमें हम बेहतर कार्य कर रहे हैं और उसमें से एक फैशन इंडस्ट्री भी है। इस इवेंट में अंकुर आशिमा ने रिवायत के माध्मय से बेहतरीन ब्राइडल परिधान प्रदर्शित किए। मुंबई के ब्लश पिंक ने भी यहां ब्राइडल परिधानों को प्रस्तुत किया। इसमें दुगरी,  स्टूडियो, ब्लू फेदर्स, साइनोसोर बाइ गौरी, जयपुर इन स्टाइल, सिग्नेचर लाइन, स्टूडियो नाइन की क्रिएटिव डिजाइन, एके फैशनर्स, दुबई और पाकिस्तान के कलेक्शन के साथ दि यू ने इस एग्जिब्यूशन में ग्लैमर जोड़ दिया। इस मौके पर मीनाक्षी दत्त मेकओवर स्टूडियो के स्टाफ ने महिला इंटरप्रेन्योर और विजिटर्स को ब्यूटी टिप्स दिए। चैट्यूविंस (सोलेटियर्स और ज्वेलरी) इस एग्जिब्यूशन में ज्वेलरी पार्टनर रहे। यहां इस ब्रांड ने अपने डायमंड और गोल्ड के कलेक्शन को पेश किया। इसके साथ ही दिल्ली की अलका ने पद्मावती कलेक्शन को लांच किया। इसमें विंटेज टच नामक पंजाबी जूतियों के कई सारे हैंडीक्राफ्ट कलेक्शन ने भी मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App