चंबा में लावारिस पशु बने सिर दर्द

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

चंबा  – शहर में आवारा पशु इन दिनोें लोगों के लिए सिर दर्द बन चुके है। शहर के मुख्य बजारों से लेकर गली मुहल्लों में कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां आवारा पशुओं की मौजूदगी ना हो हलांकि चंबा में गौ सदन खुल चुका है मगर इस के बावजूद भी परिस्थितियां सुधरने के बजाए और बिगड़ती जा रही है। मुख्यालय में नगर परिषद के द्वारा रखे गए डंम्परों के आसपास इन अवारा पशुओं की मौजूदरी अकसर दिखाई देती है। शहर के मुख्य मार्गो पर अवारा पशुओं के होने से यातायात  व्यवस्था भी खराब हो रही है। तथा हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है शहर वासी इस समस्या के बारे में कई बार प्रशासन व अधिकारियों को बता चुके है मगर इस बारे में कोई भी सुधार नही हो पाया है आवारा पशुओं के हमले से कई बार स्थानीय लोग घायल भी हो चुके है। शहर में गौ सदन खुलने के बावजूद भी आवारा पशुओं की तादाद कम होने के बजाए बढ़ती ही नजर आ रही है लोगों ने प्रशासन से यह मांग की है कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जाए तथा उन आवारा पशु मालिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App