चनेड़ स्कूल में मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Dec 7th, 2017 12:10 am

भनौता — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जिला पर्यटन विकास अधिकारी रम्या चौहान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि रम्या चौहान ने विधिवत तरीके से दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में छात्रों से कड़ी मेहनत कर जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शिक्षा का महत्व ओर भी बढ़ गया है। उन्होंने अध्यापकों से भी छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए अपना सौ फीसदी देकर शिक्षित समाज की नींव रखने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।  इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल ज्ञान चंद चौहान की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। ज्ञान चंद चौहान ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में शुभम, अभिषेक शर्मा, शीतल, शिल्पा, नवीन व अभिनाश आदि शामिल रहे। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ व  छात्रों के अभिभावकों  समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App