चार दशक में 250 फिल्मों में अभिनय

By: Dec 8th, 2017 12:04 am

बालीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दीवाना बनाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र को अपने सिने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा। पंजाब के फगवाड़ा में आठ दिसंबर, 1935 को जन्मे धर्मेंद्र का रूझान बचपन के दिनों से ही फिल्मों की ओर था। धर्मेद्र को सिने जगत में पहचान 1966 में प्रदर्शित फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली। फिल्म इंडस्ट्री के रूपहले पर्दे पर धर्मेंद्र की जोड़ी हेमा मालिनी के साथ खूब जमी। फिल्म इंडस्ट्री में ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमामालिनी उनके रीयल लाइफ की भी ‘ड्रीम गर्ल’ बन गईं। धर्मेंद्र को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1997 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने पुत्र सन्नी दियोल को लांच करने के लिए धर्मेंद्र ने 1983 में ‘बेताब’, वहीं 1995 में बॉबी दियोल को लांच करने के लिए 1995 में ‘बरसात’ का निर्माण किया। धर्मेंद्र ने अपने चार दशक लंबे सिने करियर में लगभग 250 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। धर्मेंद्र इन दिनों फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App