चीन की सीमा के साथ बढ़ेगा रोड नेटवर्क

By: Dec 16th, 2017 12:40 am

कबायली इलाके किन्नौर में अगले साल तक तैयार होंगी तीन सड़कें, तेजी से काम को निर्देश

शिमला— हिमाचल की चीन के साथ लगती सीमा पर अगले साल तक तीन सड़कें बनकर तैयार होंगी। सीमा पर बन रही इन सड़कों के निमार्ण कार्यों की समीक्षा को लेकर हाल ही में दिल्ली में एक बैठक हुई है। इस बैठक में इन सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए। माना जा रहा है कि अगले साल तक इनका काम पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों के बनने से चीन सीमा के साथ सुरक्षा का मोर्चा संभाले हुए जवानों को काफी सहूलियतें होंगी। चीन के साथ लगते हिमाचल के कबायली इलाके किन्नौर में तीन सड़कें बनाई जा रही हैं। ये तीनों सड़कें सामरिक तौर बड़ी अहम हैं। करोड़ों की लागात से बन रही इन सड़कों की खासियत यह होगी कि इससे सीमा तक जवानों को पहुंचने में सहूलियत होगी। चीन की सीमा के साथ लगते किन्नौर के कबायली क्षेत्र में सड़क नेटवर्क बढ़ाने के लिए जिन तीन सड़कों पर काम किया जा रहा है, उनमें ठांगी-चारंग, कोटा-डोगरी और छितकुल-दुमती सड़क शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ी 20 किलोमीटर लंबी ठांगी-चारंग सड़क है, जो कि 28 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस सड़क का 11 किलोमीटर हिस्से में निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और इसकी टायरिंग भी पूरी हो चुकी है। यह भी बताया गया है कि इस सड़क पर चार पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है और अब एक ही पुल का काम बाकी रह गया है। दूसरी कोटा से डोगरी तक छह किलोमीटर लंबी सड़क का काम भी तेजी से किया जा रहा है। करीब 12.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इसके चार किलोमीटर हिस्से में कटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। बाकी पर भी काम जारी है। इसके अलावा 44 करोड़ की लागत से बन रही एक किलोमीटर लंबी छितकुल-दुमटी सड़क पर कटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इस सड़क पर टायरिंग का काम होना है। बताया जा रहा है कि हिमाचल की ओर से केंद्र को बताया गया है कि इन तीनों सड़कों को अगले साल सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

सड़क से जुड़ेंगी आधा दर्जन पोस्टें

चीन की सीमा के साथ बन रही इन सड़कों से आईटीबीपी जवानों को सुविधा होगी। सड़क सुविधा न होने से मौजूदा समय में अपनी पोस्टों तक इन जवानों को पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। वहीं खाद्य व अन्य रसद सामग्री को या तो पीठ पर या घोड़ों पर पोस्टों पर ले जाना पड़ रहा है।  इन सड़कों के बन जाने से चीन सीमा पर स्थापित भारत की आधा दर्जन पोस्टें सीधे सड़कों से जुड़ जाएंगी। वहीं जवानों को रसद सामग्री पहुंचाने में इन सड़कों से मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App