चेलामुत्तु को बेस्ट एनजीओ अवार्ड

By: Dec 11th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ में हुई मानसिक रोग पुनर्वास की पहली राष्ट्रीय कॉफ्रेंस

चंडीगढ़ — मानसिक रोगों वाले लोगों के  पुनर्वास पर आयोजित पहली राष्ट्रीय कॉफ्रेंस का समापन रविवार को गर्वनमेंट मेडिकल कालेज चंडीगढ़ सेक्टर 32 में संपन्न हुई। कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से पीडि़त लोगों के लिए बेहतरीन काम करने वाले कई एनजीओ का काम समापन दिवस पर दिया गया। सर्वाधिक प्रतिष्ठित एनजीओ अवार्ड वर्ग में पांच प्रेजेंटेशंस थी। बेस्ट एनजीओ अवार्ड एमएस चेलामुत्तु को दिया गया जो कि पांच प्रतिस्पर्धी एनजीओ के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ काम करने के लिए सराहा गया। मानसिक स्वास्थ्य में बेहतरीन शोध के लिए इंदिरा मेहंदीरत्ता पुरस्कार, जेम्स जेडब्ल्यू को दिया गया। डा. सूरज भान अवॉर्ड मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेस्ट इनोवेटिव काम के लिए डा. टीएसएस राव को प्रदान किया गया। इस कॉन्फें्रस का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ  साइकेट्री, गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, चंडीगढ़ ने परिवर्तन एक मानसिक स्वास्थ्य प्रयास, के साथ किया था। कॉन्फ्रेंस का विषय सपोर्ट फॉर केयरगिवर्स एंड पर्संस विद मेंटल इलिनेस इनोवेटिव एप्रोरेचेज है। साइंटफिक सेशंस में डा. शाहजादा खुर्र, एफएसीईएमआई एनजीओ, नई दिल्ली ने अपनी प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने अपनी बहन के केयर गिवर यानि देखभालकर्ता के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया था, जिसे उनके पति ने छोड़ दिया था। खुर्रम अपनी बहन और उनकी दस वर्ष बेटी की देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने एक देखभालकर्ता के तौर पर अपनी यात्रा को एक पीड़ा और आने वाली बाधाओं के साथ सांझा किया और बताया कि इस केयर गिविंग ने उनकी पूरी जिंदगी को प्रभावित किया है। उनकी व्यक्तिगत पीड़ा के कारण उन्होंने ऐसे लोगों के पुनर्वास की पक्षधारिता के लिए प्रयास करने शुरू किए और इस काम में उनकी मार्गदर्शक डा. निर्मला श्रीनिवासन हैं। श्रीनिवासन, अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App