छलका चेतन भगत का दर्द

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

हाल ही में पीएम मोदी को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा नीच कहे जाने के बाद सोशल साइट्स पर नीच शब्द ट्रेंड करने लगा और इसे लेकर जबर्दस्त बहस छिड़ गई। ऐसे में, सिलेब्रिटी राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर चेतन भगत भी खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नीच कहना आजकल कूल हो गया है।’ इसके अगले ट्वीट में चेतन ने एलीट क्लास पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘उत्कृष्टता भारत की बड़ी समस्या है। खासतौर पर साहित्यिक जगत में कुछ लोग जरूर फैंसी शब्द इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे कुछ लेखकों और उनके पाठकों को निचले दर्जे का समझते हैं।’ गौरतलब है कि चेतन भगत को साहित्यिक जगत में औसत दर्जे का लेखक माना जाता है। शायद इसलिए उन्होंने नीच शब्द पर चल रही बहस के बीच अपना दर्द जाहिर किया। चेतन ने बताया, ‘कुछ लेखक खुद को उत्कृष्ट समझते हैं व मुझे और मेरे पाठकों को निचले दर्जे का समझते हैं, लेकिन मुझे इन चीजों की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि मेरे पास लोगों का प्यार है। मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि वे भले ही अपने तथाकथित एलीट क्लास मुझे एंट्री न दें, लेकिन मैं अपने पाठकों का प्यार पाने के लिए टियर वन से निकल कर टियर टू, टियर थ्री और टियर फोर तक भी जाने की कोशिश कर रहा हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App