छात्रवृत्ति को आवेदन करें छात्र

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

पंजाब कल्याण विभाग ने एससी, ओबीसी छात्रों से की लाभ उठाने की अपील

चंडीगढ़— पंजाब सरकार के कल्याण विभाग ने बताया है कि बीएड नर्सिंग, ईटीटी और आयुर्वेदिक पाठ्यक्रमों में जिन अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों के शेड्यूल के अनुसार 30 अक्तूबर तक दाखिले हुए हैं, उन विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र देने के लिए 16 दिसंबर, 2017 से पोर्टल खोला जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए  एक प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी और संस्थान 16 से 18 दिसंबर तक रात्री 12 बजे से पहले अपने,  आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित सेंक्शनिंग अथॉरिटी को फारवर्ड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर,  2017 को रात्री 12 बजे के बाद संस्थानों और विद्यार्थियों का पोर्टल बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंक्शनिंग अथॉरिटी इन आवेदन पत्रों को 19-20 दिसंबर तक स्वीकृति देकर 20 दिसंबर को रात्री 12 बजे से पहले अपने विभागीय प्रमुख, लागूकर्ता विभाग को भेजना यकीनी बनाएंगी, क्योंकि 20 दिसंबर को रात्री 12 बजे के बाद सेक्शन अथॉरिटी का पोर्टल बंद हो जाएगा। इस के साथ ही लाइन डिपार्टमेंट 22 दिसंबर को रात्री 12 बजे से पहले हर हालत में सभी आवेदन पत्र को डायरेक्टर कल्याण को फारवर्ड करना यकीनी बनाएं, क्योंकि 22 दिसंबर को रात 12 बजे के बाद लाइन डिपार्टमेंट का पोर्टल बंद हो जाएगा।

पंजाब के खिलाडि़यों ने जीता सोना

चंडीगढ़ — देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे 63वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में पंजाब के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन जारी है। देहरादून में राष्ट्रीय स्कूल खेल के मुक्केबाजी के अंडर-17 वर्ग में लड़कों और लड़कियों के मुकाबलों में पंजाब के प्रतिभागियों ने दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते। शिक्षा मंत्री ने खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खिलाडि़यों को भी मुबारकबाद दी। शिक्षा विभाग के खेल विंग के स्टेट आर्गेनाइजर रुपिंद्र रवि ने बताया कि देहरादून में अंडर-17 मुक्केबाजी में लड़कियों के मुकाबलों में पंजाब की तानिशबीर कौर संधु ने स्वर्ण, संदीप कौर, चांदनी मेहरा और कमलप्रीत कौर ने रजत और दिक्षा राजपूत ने कांस्य पदक जीते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App