जल्द निपटाएंगे कर्मचारियों की दिक्कतें

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ सेक्टर-25 में इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की 29वीं कान्फ्रेंस में चीफ इंजीनियर ने दिलाया विश्वास

 चंडीगढ़— इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की 29वीं कान्फ्रेंस के आयोजन का शनिवार को सेक्टर-25 के इलेक्ट्रिकल स्टोर सेक्टर-25 में किया गया। किशोरी लाल, वरिंदर सिंह विष्ट, अश्विनी कुमार, सोहन सिंह व ताजवर सिंह की अगवाई में हुई इस कान्फ्रेंस का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासन के स्पेशल सेक्रेटरी व चीफ  इंजीनियर मुकेश आनंद ने किया। कान्फ्रेंस में 250 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने कर्मचारियों की मांगों को उठाया। मुकेश आनंद ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशासन इलेक्ट्रिकल कर्मचारियों की मांगों को लेकर जागरूक है और जल्द ही इलेक्ट्रिकल सर्किल में कर्मचारियों व सामान की कमी को दूर किया जाएगा।  शहर के लोगों को अच्छी सेवाएं देने के लिए इलेक्ट्रिकल सर्किल में नए पदों को सृजित किया जाएगा। इस मौके पर हुए चुनाव में राकेश कुमार को जनरल सेक्रेटरी व किशोरी लाल को प्रधान चुना गया। को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ  गवर्नमेंट एंड एमसी इंप्लाइंज एंड वर्कर्स के कनवीरन अश्विनी कुमार, जसवंत सिंह, सतिंदर सिंह नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन जीएमसीएच सेक्टर-32 के प्रेसीडेंट विजय कुमार, एमसी इंप्लाइज यूनियन के प्रेसीडेंट अजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, एएस रंधावा, चरणजीत सिंह, मलकीत सिंह, ललित,  राजाराम, धर्मेंद शास्त्री हरवंस सिंह आदि शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App