जुब्बल के अंशुल सेना में लेफ्टिनेंट

By: Dec 18th, 2017 12:03 am

रोहडू— जुब्बल तहसील के सराचली क्षेत्र के घूंसा गांव से होनहार अंशुल बाल्टू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। अंशुल के सेना में एक उच्च पद पर पहुंचने पर उसके अभिभावकों के साथ गांव भर में प्रसन्नता की लहर है। अंशुल के पिता लोक निर्माण विभाग में अभियंता व माता प्रेमलता गृहिणी हैं। अंशुल बाल्टू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रोहडू के एसडीएवी स्कूल से की। उसके बाद उनका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ। वहां से उन्होंने बाहरवीं तक की शिक्षा हासिल की। 2013 में उनका चयन एनडीए पुणे के लिए हुआ। जहां पर तीन वर्षों तक कठोर प्रशिक्षण के बाद इस प्रतिभावान युवा ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में एक वर्ष का प्रशिक्षण हासिल किया। अब अंशुल ने 10 दिसंबर को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद तैनाती पाई है। वह उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में अपनी सेवाएं देंगे। अंशुल बाल्टू के चाचा बीएस बाल्टू, कमलेश बाल्टू व बहन ऐश्वर्या ने भी उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App