टिक्कर में ज्योति दौड़ी सबसे तेज

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 रोहडू — राजकीय महाविद्यालय टिक्कर शिमला में प्राचार्य डा. पवन कुमार सलारिया की अध्यक्षता में विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रथम खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक गायन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर महविद्यालय परिवार के सदस्य सहायक प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. मनमोहन, प्रो. सुशील कुमार विशेष रूप उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 55 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं सभी प्राध्यापकों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया।  छात्राओं की 100 मीटर की दौड़ ज्योति प्रथम, शीतल द्वितीय तथा पल्लवी तीसरे स्थान पर रही, जबकि लड़कों की 200 मीटर दौड़ में अनिल प्रथम, लक्की दूसरे तथा तनुज तीसरे स्थान पर, 100 मीटर की दौड़ में प्रो. सुशील कुमार, प्रो. मनमोहन एवं प्रो. राजेश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन में लड़कियों में पूजा प्रथम व प्रिया द्वितीय, जबकि लड़कों में अनिल प्रथम व मनीष द्वितीय पर स्थान रहे। जेवेलिन थ्रो में लड़कियों में पूजा, पारुल व प्रिया, जबकि गोला फेंकने में किरण, पल्लवी व रुचि क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार लड़कों में जेवेलिन थ्रो एवं गोला फेंकने में रिशव, अनिल व मनीष प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का  समापन सभी छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App