ट्विटर ‘मोमेंट्स’ फीचर भारत में लांच

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के ‘स्टोरीज’ फीचर के मुकाबले में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में सभी यूजर्स के लिए ‘मोमेंट्स’ फीचर जारी किया है। इसकी मदद से यूजर ट्विटर पर मौजूद सबसे बेहतर स्टोरी या गतिविधि को पलक झपकते देख सकेंगे। फेसबुक ने ‘मोमेंट्स’ फीचर को पहले चुनिंदा लोगों को ही जारी किया था। अब ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है और प्रोफाइल में एक अलग टैब के रूप में दिखता है, जो संबंधित कॉन्टेंट को एक जगह पेश कर उन्हें समाचारों और ब्रेकिंग न्यूज से जोड़े रखता है। ट्विटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पहले ‘मोमेंट्स’ फीचर जहां चुने हुए सहयोगियों को ही उपलब्ध था, अब सभी यूजर्स ‘मोमेंट्स’ को बना सकते हैं और शेयर कर सकते हैं। इसके तहत कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे फॉलो करते हैं। मोमेंट्स के जरिए आप बस एक क्लिक करके ट्विटर की सबसे बेहतर चीजों तक पहुंच सकेंगे। बस, आप नए टैब मोमेंट्स तक पहुंच कर ट्विटर पर मौजूद सभी बेहतरीन स्टोरीज को अपने सामने पाइए। फोन पर टैब को दबाने के साथ ही मोमेंट्स की सूची आपके सामने आ जाएगी। चूंकि नई स्टोरी लगातार आती रहती हैं, इसलिए यह सूची भी लगातार अपडेट होती रहेगी। ब्लॉग में कहा गया है कि यूजर बीते कुछ दिनों की स्टोरी देखने के लिए मनोरंजन और खेल जैसे विषयों के बीच लगातार ‘स्वाइप’ करते रह सकते हैं। टैब पर एक बार टैप करने से ट्वीट पूरी तरह से सामने आ जाएगा। इसे आप फेवरिट ट्वीट बना सकते हैं और रिट्वीट कर सकते हैं। दोबारा टैप करने से ट्वीट खुद ही फेवरिट हो जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App