डिजिटल लेन-देन पर किया जागरूक

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

भावानगर  – प्रदेश सहकारी बैंक शाखा भावानगर द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से भावानगर में एकदिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ने की। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूह, युवक मंडल व महिला मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित जनसमूह को वित्तीय लेन-देन के प्रति जागरूक किया गया व साथ ही डिजिटल लेन-देन करने के तरीकों के प्रति जागरूक किया गया। सहकारी बैंक की भावानगर शाखा के प्रबंधक डीबी नेगी ने हिमपेरा मोबाइल ऐप की जानकारी प्रदान करते हुए ऐप के लाभ से अवगत करवाया। डीजीएम नाबार्ड परसा राम ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार भावानगर राजीव सांख्यान, उद्यान विकास अधिकारी भावानगर रूपेश नेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App