डिपोधारक पीएनबी में खुलवाएंगे खाता

By: Dec 9th, 2017 12:02 am

यमुनानगर में बैंक कर्मियों ने करंट अकाउंट खोलने के तरीके बताए

यमुनानगर— जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय यमुनानगर में डीएफएससी सुरेंद्र कुमार व एलडीएम एचएन सिंह की बैठक हुई, जिसमें यमुनानगर जिला के सभी डिपोधारकों के पंजाब नेशनल बैंक में करंट अकाउंट खोलने के बारे में विचार-विमर्श किया गया, क्योंकि जनवरी, 2018 से राशन वितरण का कार्य कैशलैस किया जाएगा। अतः पंजाब नेशनल बैंक में करंट अकाउंट खोलने के लिए आठ दिसंबर को प्रातः दस से एक बजे तक पीआर सेंटर सढौरा में 11 दिसंबर को प्रातः दस से एक बजे तक पीआर सेंटर रादौर में, दोपहर दो से सायं चार बजे तक पीआर सेंटर सरस्वती नगर में, 12 दिसंबर को प्रातः दस   से चार बजे तक छछरौली, खारवन व खिजराबाद के करंट अकाउंट खोलने के लिए पीआर सेंटर छछरौली में,  13 दिसंबर को प्रातः दस से चार बजे तक पीआर सेंटर बिलासपुर में, 14-15 दिसंबर को प्रातः दस से चार बजे तक पीआर सेंटर यमुनानगर व जगाधरी में सभी डिपो  धारकों के करंट अकाउंट खोले जाएंगे। सभी डिपोधारक  करंट अकाउंट खोलने के लिए अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, पैन कार्ड की कापी, आधार कार्ड की कापी तथा पीडीएस लाइसेंस की कापी साथ लेकर आएं। इसके अतिरिक्त सभी सहायक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी व खाद्य निरीक्षक उपरोक्त सभी तिथियों व समय पर अपने-अपने पीआर केंद्रों पर डिपोधारकों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App