डीएवी कालेज बनीखेत में नवाजे मेधावी

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

बनीखेत – डीएवी कालेज बनीखेत में शक्रवार को 27वां वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। एनएचपीसी के सहयोग से आयोजित समारोह में एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी ने मुख्यातिथि, जबकि क्षेत्रीय कार्यालय- दो के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आरपी मौर्य ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस कार्यक्त्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तदोपरांत कालेज के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाडी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। एसडीएम गौरव चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी एक अच्छी संस्था है। और वह स्वयं डीएवी के विद्यार्थी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करना चाहिए। कालेज के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  तदोपरांत मुख्यातिथि तथा विशेषातिथि ने कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके वरिष्ठ प्रबंधक वित्त एके जैन, प्रबंधक सिविल महेंद्र सिंह व आशीष सक्सेना, प्रबंधक वित्त सुरिंद्र कुमार गुप्ता, आयकर अधिकारी एमएस तिवाना, कुलदीप शमा, टीआर शर्मा, आईपीएच के एसडीओ जितेंद्र शर्मा, बनीखेत पंचायत की प्रधान सलीमा के अलावा कालेज स्टाफ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App