डैहर प्रीमियर लीग का आगाज

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

क्षेत्र की छह टीमों के 100 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

डैहर — राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक आदर्श पाठशाला के प्रांगण में डैहर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण का आयोजन शीतला युवक मंडल व डीपीएल प्रबंधन समिति द्वारा बड़ी ही धूमधाम से किया गया। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि गु्रप जनरल मैनेजर एनटीपीसी कोलडैम जगदीश रॉय ने शिरकत की। इस अवसर पर डीपीएल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए डीपीएल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2012 में  पहली बार डैहर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस वर्ष डीपीएल में कुल छह टीमों के 100 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मर्तबा डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र के सा-साथ जिला बिलासपुर व मंडी से भी युवा खिलाडि़यों को विभिन्न टीमों में मौका दिया गया है, जिससे यह टूर्नामेंट और ज्यादा रोचक हो गया है। शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि जगदीश रॉय ने अपने संबोधन में डीपीएल प्रबंधन समिति को टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण के आयोजन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ प्रवीण रंजन भारती पीआरओ एनटीपीसी कोलडैम, सत्यप्रकाश शर्मा अध्यक्ष दिव्य मानव ज्योति अनाथालय ट्रस्ट डैहर, मस्त राम धीमान अध्यक्ष शीतला माता मंदिर कमेटी डैहर, रमेश कुमार प्रधानाचार्य डैहर स्कूल, सरोज शर्मा उपप्रधान डैहर पंचायत, अजय मौदगिल युवा नेता, रमा शर्मा, सुनिता संधु के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ युवा क्रिकेट प्रेमियों ने  डीपीएल टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई। डीपीएल के आगाज के साथ ही पहले दिन का मुकाबला स्नेहल इंफ्रा कॉम और अंबिका टे्रडर्ज के मध्य खेला गया है। डीपीएल टूर्नामेंट में इस मर्तबा स्नेहल इंफ्रा कॉम, अंबिका ट्रेडर्ज, शर्मा लाइट हाउस, रतन स्वीट्स, विजय वारियर्ज और चेतना जनरल स्टोर टीमों के 100 के करीब खिलाड़ी डीपीएल 2017-18 के खिताबी ट्रॉफी को जीतने हेतु प्रत्येक रविवार को डैहर स्कूल मौदान में आपस में भिड़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App