तकनीकी नियम किए तय

By: Dec 15th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) विनियम, 2017 के तहत विभिन्न बुनियादी सेवाओं के प्रदर्शन के लिए तकनीकी मानक निर्धारित किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिनके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए, उनमें सेवा की मानक शर्तें, उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण, प्रत्येक रिकार्ड और प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए विशिष्ट पहचानकर्ता, जानकारी प्रस्तुत करना, व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन, सूचना का प्रमाणीकरण, सूचना का सत्यापन, डाटा की शुद्धता, तीसरे या अन्य पक्षों को सूचना तक पहुंच प्रदान करने के लिए सहमति की रूपरेखा, प्रणाली की सुरक्षा, सूचना की सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन की रूपरेखा, सूचना का संरक्षण आदि शामिल हैं। सेवाएं प्रदान करते समय कोई भी सूचना उपयोगिता या उपक्रम तकनीकी मानकों का पालन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App