तमिलनाडु जाएंगी बतरा कालेज की कैडेट्स

By: Dec 9th, 2017 12:05 am

पालमपुर – हिमाचल गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन द्वारा विगत दिनों दस दिवसीय वार्षिक कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय की कुल 13 महिला कैडेट्स ने भाग लिया।  महाविद्यालय के एनसीसी सैन्य दल ने ड्रिल तथा सामूहिक गान में प्रथम, एकल नृत्य में द्वितीय तथा पोस्टर मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय की कैडेट रिया का चयन पाय्लेटिंग के लिए हुआ है। बतरा कालेज के मीडिया प्रभारी डा. केके पांडेय ने बताया कि एक अन्य शिविर में हिमाचल प्रदेश महानिदेशालय द्वारा एडवांस लीडरशिप कैंप तमिलनाडु के लिए प्रदेश से कुल आठ कैडेट्स का चयन किया है, जिसमें महाविद्यालय के दो कैडेट्स रक्षवीर तथा अभिषेक सिपहिया भी चयनित हुए हैं। महाविद्यालय के एनसीसी सैन्य दल की इन उपलब्धियों पर प्राचार्य डा. अनिल कुमार जरयाल, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. दीप कुमार व लेफ्टिनेंट रेणु ने सभी कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App