धर्मशाला में अटके खराब लैडिंग से डरे श्रीलंकाई

By: Dec 12th, 2017 12:06 am

धर्मशाला— गगल एयरपोर्ट पर सोमवार को खराब मौसम में खराब लैडिंग और क्रू मेंबर के बेहोश से श्रीलंका की टीम धर्मशाला में फंस कर रह गई। जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के निकलने के बाद हुई इस घटना के बाद श्रीलंका की टीम और मैनेजमेंट पूरी तरह से डर गई, जिसके कारण मैनजमेंट ने यात्रा टाल दी। अब मोहाली में 13 दिसंबर के वनडे मैच के लिए रवाना होने की बजाय श्रीलंकाई टीम धर्मशाला में ही फंस गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि खराब मौसम में पायलट ने जेट एयरवेज के प्लेन को क्रैश लैडिंग से बचाकर बड़ा खतरा टाल दिया। इसके बाद श्रीलंका टीम प्रबंधन ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक फ्लाइट में जाने का समय तय किया है। 11 बजे तक मौसम अनुकूल नहीं रहता है तो ऐसे में टीम सड़क मार्ग से मोहाली रवाना होगी। सोमवार को श्रीलंका टीम को लेने आया प्लेन मौसम खराब होने के कारण चार से पांच चक्कर आसमान में ही काटता रहा, लैडिंग होते ही जहाज की क्रू मैंबर बेहोश हो गई, जिसके कारण श्रीलंका के खिलाडि़यों को हवाई अड्डे से वापस धर्मशाला लौटना पड़ा, चार बजे तक इंतजार के बाद पांच बजे टीम होटल दि पैवेलियन पहुंची। खबर की पुष्टि करते हुए गगल हवाई अड्डे के निदेशक सोनम नोरबू ने बताया कि जेट एयरवेज की फ्लाइट गगल में श्रीलंका टीम को मोहाली ले जाने आई थी। मौसम खराब होने पर प्लेन की लैडिंग में समस्या हुई, जिसके बाद लैंड होने पर क्रू मेंबर बेहोश हो गई। एक क्रू मेंबर के साथ फ्लाइट ले जाना मुश्किल था, ऐसे में फ्लाइट मोहाली नहीं जा सकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App