नवीता को स्टूडेंट्स ऑफ दि ईयर का खिताब

By: Dec 3rd, 2017 12:08 am

ददाहू — राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ददाहू का वार्षिकोत्सव पारितोषिक समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। पंचायत प्रधान ददाहू शकुंतला देवी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक संजय पाशी ने वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्यौरा रखते हुए बताया कि कन्या उच्च विद्यालय ददाहू में क्षेत्र की आठ से अधिक पंचायतों की बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं तथा यहां लगातार एनरोलमेंट में इजाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि 200 छात्राओं वाले स्कूल में कक्षाएं बैठाने के लिए अतिरिक्त कमरों की जरूरत है साथ ही मैदान को सीढ़ीनुमा स्टेडियम की भी प्रशासन से मांग रखी। वार्षिक समारोह में स्टूडेंट्स ऑफ  दि ईयर का खिताब दसवीं की नवीता ठाकुर को मिला। जबकि शैक्षणिक गतिविधियों में भारती दसवीं कक्षा को प्रथम स्थान, नौवीं में पूजा, आठवीं में पलकप्रीत, सातवीं में कनिशा, तथा छठी में रेखा को प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर अंडर 14 वर्ग में वालीबाल खेल में भागीदारी के लिए सपना जबकि अंडर 19 वर्ग में नवीता और प्रिया को नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में छठी कक्षा की बालिकाओं ने बम-बम बोले, आठवीं की छात्राओं का राधा तेरी चुनरी और नौवीं का ओ मेरे खुदा समूह गान सराहनीय रहा। समारोह में राइट टू एजुकेशन के तहत लघु नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। जिसे विद्यालय के विज्ञान अध्यापक बालकृष्ण शर्मा ने तैयार करवाया। जबकि कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा पेश राइट टू एजूकेशन के तहत सेव गर्ल्स चाइल्ड पर लघु नाटिका संदेशप्रद रही। इस मौके पर स्कूल एसएमसी प्रधान अमर सिंह, बीडीसी सदस्या शायमा देवी, रामरतन शास्त्री, सेवानिवृत्त स्नेहलता, आनंद गोयल, अंजलि अग्गरवाल, सुमन, चंद्र मोहन तथा अभिभावक एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App