नाहन के पीजी कालेज का रिकार्ड राख

By: Dec 3rd, 2017 12:15 am

नई बिल्डिंग स्थित आफिस में उठी लपटों से नुकसान

नाहन  – स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के नवनिर्मित भवन में शनिवार तड़के ही आग लग गई। कालेज के एक ब्लॉक में लगी आग से कमरे में रखा सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब पांच बजे महाविद्यालय के एक ब्लॉक में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बेकाबू लपटों से कालेज के अंदर रखा सारा पुराना रिकार्ड जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह जब नाहान स्थित डा. वाईएस परमार पीजी कालेज के सी ब्लॉक के आफिस कक्ष में अचानक आग भड़क गई तथा इस कमरे में रखा 1963 से आगे का सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया, जिसके बाद सूचना मिलते ही करीब दस मिनट में दमकल अधिकारी नाहन मेहर सिंह पूरी टीम सहित मौके पर पहुंच गए तथा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू पा लिया गया। गौर हो कि पिछले दिनों ही कालेज की नई बिल्डिंग बन जाने के कारण पुराने भवन से सारा सामान नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि नए भवन में न तो कोई फायर एक्यूप्मेंट्स लगे हैं और न ही फायर की एनओसी है। दमकल अधिकारी मेहर सिंह ने बताया कि कमरे में केवल रिकार्ड की फाइलें इत्यादि सामग्री ही थी, जो कि जलकर राख हो चुकी है। सुबह 6ः40 पर आगजनी की सूचना मिलते ही दस मिनट में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिसमें राजकुमार नीरज रविंद्र असलम व कुलदीप शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपाणि ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

‘दिव्य हिमाचल’ ने पहले ही किया था आगाह

जिला सिरमौर के शिक्षण संस्थाओं में फायर एनओसी न होने का समाचार दो दिन पूर्व ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। करीब 1477 स्कूल और कालेज हैं, लेकिन फायर की एनओसी केवल दो ही के पास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App