निराश करते नवंबर का ‘चौका’

By: Dec 1st, 2017 12:15 am

प्रदेश में लगातार चौथे साल 11वें महीने में बनी रही सूखे की स्थिति

पालमपुर – नवंबर माह में इंद्रदेव का प्रदेश से रुठने का क्रम लगातार चौथे साल जारी रहा। साल के 11वें महीने में इंद्रदेव की नाराजगी के चौके के साथ इस बार नवंबर माह में प्रदेश बारिश को तरस गया और सामान्य के मुकाबले केवल 34 व फीसदी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में नवंबर माह में सामान्य बारिश का आंकड़ा 20.3 मिमी है। जानकारी के अनुसार 2014 में नवंबर माह में प्रदेश में 3.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी तो 2015 में भी इस माह बारिश का आंकड़ा दस मिमी के आसपास नहीं पहुंच पाया था। नवंबर 2016 में तो बारिश का ग्राफ  हिल भी नहीं पाया तो इस बार बामुश्किल प्रदेश  में मात्र 6.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। इंडियन मटेलॉजिक्ल विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि नवंबर  में जिला बिलासपुर में सामान्य 14 मिमी की तुलना में 0.2 मिमी, जिला चंबा में 21.9 मिमी के मुकाबले 2.3 मिमी, जिला में कांगड़ा 15.8 मिमी के मुकाबले 0.3 मिमी, जिला में कुल्लू में 23.4 मिमी की जगह 19 मिमी, जिला ऊना में 15.5 मिमी की तुलना में 0.8 मिमी, जिला सोलन में 12.9 मिमी के मुकाबले 0.6 मिमी, जिला शिमला में 13.9 मिमी के स्थान पर 2.5 मिमी, जिला मंडी में 15.3 मिमी की तुलना में 1.4 मिमी और जिला लाहुल-स्पीति में 29.6 मिमी के स्थान पर 12.7 मिमी मेघ बरसे। इस साल यह ग्राफ  जरा नहीं हिला और प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का आंकड़ा शून्य पर टिका रहा। प्रदेश भर में सिर्फ  जिला किन्नौर में बारिश का ग्राफ नवंबर माह में सामान्य को पार कर पाया। जिला किन्नौर में नवंर माह में सामान्य बारिश का आंकड़ा 17.5 मिमी है, जबकि इस साल वहां 23.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश को तरस गए हमीरपुर-सिरमौर

नवंबर माह में जिला हमीरपुर और जिला सिरमौर में तो बारिश का ग्राफ हिल भी नहीं पाया। जिला हमीरपुर में नवंबर माह में सामान्य बारिशका आंकड़ा 13.9 मिमी रहता है जबकि जिला सिरमौर में औसत बारिष 9.3 मिमी है। इस साल दोनों ही जिला में नवंबर माह बारिश को तरस गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App