नूरपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण

By: Dec 16th, 2017 12:05 am

नूरपुर – सिविल अस्पताल नूरपुर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सीएमओ कांगड़ा एमआर राणा तथा एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक भी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने सिविल अस्पताल नूरपुर में आपरेशन थियेटर, मरीजों के वार्ड, आईसीयू तथा अन्य महत्त्वपूर्ण कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। प्रधान सचिव द्वारा अस्पताल प्रभारी डा. नीरजा गुप्ता तथा रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन आविद हुसैन सादिक से अस्पताल में पेश होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन द्वारा नूरपुर के लिए  स्वीकृत मातृ शिशु अस्पताल की भूमि के अधिग्रहण, अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन तथा आधुनिक वेंटिलेटर आदि कुछ मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। निरीक्षण के बाद  प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि सिविल अस्पताल नूरपुर की कार्यप्रणाली काफी प्रभावी है। उन्होंने बताया कि नूरपुर अस्पताल के लिए दो डायलिसिस मशीन स्वीकृत की गई है तथा आधुनिक वेंटिलेटर के लिए भी सरकार को लिखा जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App