नूरपुर के चौगान में कब्जे हटाने पर तनाव

By: Dec 17th, 2017 12:04 am

मस्जिद के पास कार्रवाई के दौरान बड़ी तादाद में जुटी रही पुलिस

नूरपुर — शहर के चौगान में जामा मस्जिद के पास बने दो अवैध निर्माण को गिराने माहौल तनावपूर्ण हो गया । प्रशासन तनाव को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को अवैध कब्जों को गिराने के लिए एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक की अगवाई में  कार्रवाई शुरू की थी लेकिन कुछ लोगों के विरोध करने के बाद माहौल  तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन को कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी। इस बीच लोगों की प्रशासन से बहसबाजी तक हो गई और नारेबाजी भी की गई । स्थिति की गंभीरता देखते हुए एसडीएम ने कार्रवाई को रोककर सारी घटना की सूचना जिलाधीश कांगड़ा को दी। जिलाधीश के आदेशों के बाद एडीएम कांगड़ा मस्त राम भारद्वाज की अगवाई में भारी पुलिस बल तैनात कर दोपहर बाद इन अवैध कब्जों को तोड़ने की कार्रवाई फिर शुरू की गई। तब जाकर इन अवैध कब्जोंको तोड़ा गया। इसी बीच प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए धारा 144 भी लगा दी। एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने बताया कि इस बारे सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसएचओ नूरपुर, तहसीलदार नूरपुर, नगर परिषद नूरपुर के कार्यकारी अधिकारी सहित राजस्व विभाग का फील्ड स्टाफ भी मौजूद था। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार  चौगान में चंबा रोड पर जामा मस्जिद के साथ कुछ दुकानें बनी हुई हैं, जिसे लेकर हाई कोर्ट ने इन दुकानों को गिराकर इस भूमि को खाली कराने के आदेश दिए थे।  प्रशासन को 19 दिसबंर से पहले  स्टेटस रिपोर्ट सौपनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App