पंचकूला में दम दिखाएंगे खिलाड़ी

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

18 दिसंबर को अंडर-19 फुटबाल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

पंचकूला— जिला सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन 18 दिसंबर को 63वीं स्कूल नेशनल लीग अंडर-19, लड़के व लड़कियां की बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे, जबकि हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक राज नारायण कौशिक 22 दिसंबर को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी ने बताया कि 63वीं स्कूल नेशनल लीग अंडर-19 के लिए हर जिला को एक-एक गेम दी गई है, जिसके तहत पंचकूला में बास्केटबाल के खिलाडि़यों के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए चार स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें सेक्टर-तीन स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर,  चमन लाल डीएवी सेक्टर-11, सेंट सोल्जर सेक्टर-16 तथा डीएवी सेक्टर-आठ शामिल हैं। इन स्कूलों में बास्केटबाल की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। खिलाडि़यों के रहने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। खिलाडि़यों के रहने के लिए कुल 15 स्थान निर्धारित किए गए हैं और इसके अतिरिक्त कुछ वैकल्पिक स्थानों का भी चयन किया गया है। लड़कियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके ठहरने के लिए अलग से स्थानों का चयन कर सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि जो टीमें अपनी मैस नहीं लेकर आएंगी, उन्हें विभाग की ओर से एक कॉमन मैस उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाडि़यों को स्टेडियम से लाने-ले जाने के लिए 17 स्कूली बसों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App