पंजाब में निगम चुनाव आज

By: Dec 17th, 2017 12:02 am

मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी, कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच डाले जाएंगे वोट

 चंडीगढ़— पंजाब में तीन नगर निगमों तथा 29 नगरपालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा। पंजाब चुनाव आयोग के अनुसार मतदान की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। तीनों निगमों के लिए 1335 उम्मीदवार तथा नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिए 1696 प्रत्याशी मैदान में हैं। अभी तक 90 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए हैं। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती मतदान के बाद शाम को शुरू हो जाएगी और परिणाम रविवार को ही आ जाएंगे। मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए पूरे प्रबंध कर लिए हैं और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं। शनिवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने स्टाफ को सामान वितरित कर उनकी ड्यूटी लगाई। जिलाधीश वीरेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा के निर्देशों पर एसीपी दलवीर सिंह बुट्टर की देख-रेख में ईवीएम व अन्य सामान स्टाफ को दिया गया। इस दौरान स्टाफ को शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के संबंध में निर्देश भी दिए गए। वहीं अधिकारियों ने सारी स्थिति का भी जायजा लिया। उधर, हंसराज स्टेडियम में वार्ड नंबर 21 से 31 तक स्टाफ को ईवीएम दी गईं। बता दें पंजाब नगर निगम-2017 के चुनावों के लिए नगर निगम जालंधर और जिला की म्यूनिसिपल कमेटियों भोगपुर व गोराया के साथ-साथ नगर पंचायत शाहकोट और बिलगां में रविवार को वोटिंग होने जा रही है, जिसके अंतर्गत लगभग छह लाख मतदाता 453 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने के लिए नगर निगम के 80 वार्डों के लिए 553 और चार नगर काउंसिलों और कमेटियों के लिए 52 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। इस बार वोटिंग वाले दिन ही नतीजे घोषित किए जाने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App