पटेल को सीएम बनाना चाहता पाक

By: Dec 11th, 2017 12:10 am

मोदी ने पूछा, अय्यर के घर क्यों की गई पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें

पालनपुर— गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के खिलाफ तीखे तेवर जारी रखे। कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान के बहाने मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर हमले के साथ मोदी ने सवाल किया कि आखिर पाकिस्तान में सेना और इंटेलिजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? मोदी ने पूछा कि आखिर इसके क्या मायने हैं? रैली में मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गई थीं। आखिर क्यों इसके बाद पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को सीएम बनाने के लिए सहयोग की पहल कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जब मणिशंकर ने उन्हें नीच कहा था, उससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने अय्यर के घर पर मुलाकात की थी। रैली में पीएम ने फिर से मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात का अपमान करने वाले यही मणिशंकर अय्यर हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त मीटिंग्स की थीं। इसका कारण क्या था? प्रधानमंत्री ने इशारे-इशारे में यह जताया कि कांग्रेस के नेताओं के पाकिस्तान से संबंध हैं।

नई पीढ़ी आ गई, पर नयापन नहीं आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के प्रोमोशन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में नई पीढ़ी आ गई है, लेकिन राजनीतिक कल्चर में नयापन नहीं आया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा होनी है। वह अपनी मां सोनिया गांधी का स्थान लेंगे, जो 1998 से पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं। पंचमहल जिला की कलोल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने आए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस अपनी पुरानी नीति पर वापस लौट आई है। पार्टी में नई पीढ़ी आ गई है, लेकिन राजनीतिक कल्चर में नयापन नहीं आया है। कांग्रेस, बांटो और राज करो की अपनी पुरानी नीति पर ही काम कर रही है। शांति, एकता और सद्भावना के मंत्र से ही बीजेपी सरकार, गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले गई है। संगठित और एकता की भावना वाला समाज ही बेहतर तरीके से उन्नति करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App